Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

विवादित जमीन पर पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में मार पिट प्राथमिकी दर्ज


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


ख़बर बगहा पुलिस जिला के धनहा से है विवादित जमीन पर पशु बांधने को लेकर हुई मारपीट चार लोग घायल प्राथमिकी दर्ज। धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा मे विवादित जमीन पर पशु बांधने को लेकर दो पक्षो के भिडंत मे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।दौनहा निवासी दिनानाथ यादव ने धनहा थाना मे आवेदन देकर मारपीट करने वाले 9लोगों को अभियुक्त बनाया है पिडित ने अपने आवेदन मे लिखा है कि जब वह अपने घोठा पर अपना मवेशी बांध रहा था उसी दौरान लालसा यादव सहित उनके परिवार के अन्य लोग मेरे जमीन पर अपना कब्जा कायम करने की नियती से लोहे की राड व लाठी डंटा से लैस हमलावर होगये और मारपीट कर चार लोगो को जख्मी कर दिया धनहा थानाध्यक्ष संभू शरण गुप्ता ने बताया की आवेदन प्राप्त है आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुवे पुलिस अग्रीम कारवाई मे जुटी है।


Post a Comment

0 Comments