Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर में नये 43 लोग हुए संक्रमित,जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या 296 हुई


कुशीनगर में रविवार की रात में बीआरडी मेडिकल कॉलेज से 43 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य प्रशासन को मिली है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। संक्रमित मरीजों को लक्ष्मीपुर एलवन अटैच्ड अस्पताल भेजा जा रहा है। गांव व मुहल्लों को भी सील कराया जा रहा है।


 


जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले एक सप्ताह से हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को पहले बार संक्रमितों की संख्या 250 के पार व एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हुई थी। इसके बाद रविवार को 43 लोगों के संक्रमित होने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 296 तक पहुंच गई है।


डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने 43 नए मामले आने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में तेजी आई है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को पहले से अधिक सावधानी रखनी होगी।


 


Post a Comment

0 Comments