कुशीनगर में रविवार की रात में बीआरडी मेडिकल कॉलेज से 43 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य प्रशासन को मिली है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। संक्रमित मरीजों को लक्ष्मीपुर एलवन अटैच्ड अस्पताल भेजा जा रहा है। गांव व मुहल्लों को भी सील कराया जा रहा है।
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले एक सप्ताह से हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को पहले बार संक्रमितों की संख्या 250 के पार व एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हुई थी। इसके बाद रविवार को 43 लोगों के संक्रमित होने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 296 तक पहुंच गई है।
डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने 43 नए मामले आने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में तेजी आई है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों को पहले से अधिक सावधानी रखनी होगी।
0 टिप्पणियाँ