पकड़े गये मछली विक्रेताओं पर कोतवाली पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

पकड़े गये मछली विक्रेताओं पर कोतवाली पुलिस ने लगाया गैंगस्टर


जेल में बंद बिधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर ज़िले की पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है गत शुक्रवार को एक ट्रक मछली सहित पकड़े गए मुख्तार के करीबी मछली तस्कर उसके सहयोगी के बिरुध मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की। दोनों आरोपी जेल में निरुद्ध है। इस कार्यवाही से मुख्तार अंसारी के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है।


    एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस व खाद्य विभाग की साक्षा कार्यवाही में जोगियापुर निवासी मुख्तार का करीबी मछली तस्कर रबिंद्र कुमार निषाद उर्फ पप्पू व सहयोगी बी. नारायण राव निवासी बिगना कालेज के पिछे जिला कृष्णा आंध्र प्रदेश को गिरफतार किया गया था। छापेमारी में ट्रक से 12 लाख रुपए मूल्य की 80 कुंटल रोहू व प्यासी के अलावा 25 कुंटल प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद की गई थी। एसपी ने बिवेचना में मुख्तार अंसारी गिरोह से कनेक्सन की बात साफ हो जाने पर मंगलवार को दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी।


   शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ