जौनपुर- पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत पर सुनवाई 15 को

जौनपुर- पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत पर सुनवाई 15 को


 निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण व धमकी मामले में जिला जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की सुनवाई टल गई है। मंगलवार को कोर्ट ने इस पर 15 जुलाई को नई तारीख मुकर्रर की है। जिला न्यायालय से जमानत प्रार्थना पत्र खारिज होने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की ओर से प्रयाग हाईकोर्ट में अपील की गई है।


दस मई की रात को पूर्व सांसद को शहर के कालीकुत्ती स्थितिआवास से सहयोगी विक्रम सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था। प्रोजेक्ट मैनेजर ने आरोप लगाया था कि पूर्व सांसद ने उसे अपहरण कराकर अपने आवास पर बुलाया और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के हिसाब से केश दर्ज कर लाइन बाजार थाने की पुलिस ने पूर्व सांसद सहित दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। सीजीएम कोर्ट से जमानत प्रार्थना पत्रखारीज होने के बाद जिला जज के समक्ष अपील दायर की गई। हालांकि इस बीच आरोप लगाने वाला प्रोजेक्ट मैनेजर अपने बयान से मुकर गया था। कोर्ट में शपथ पत्र देकर उसने पूर्व सांसद पर लगाये गये आरोपों को खारीज कर दिया पिछले दिनों कोर्ट में उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जा चुका है। पूर्व सांसद की ओर से प्रयाग हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील दायर की गई हैं। मंगलवार को इस पर सुनवाई होनी थी। लेकिन न्यायमूर्ति ने सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।


   शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ