शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले पीएसी जवान समेत चार लोगों पर दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले पीएसी जवान समेत चार लोगों पर दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज


शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले पीएसी जवान समेत चार लोगों पर सदर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया है। पीएसी जवान सीतापुर जिले में तैनात है। केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। वह गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।


गौरीबाजार इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती शहर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती है। युवती का कहना है कि गोंडा जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर पंचुमी गांव निवासी जय चौहान की उसके गांव में रिश्तेदारी है। यहां आया तो उससे दोस्ती बढ़ गई और बातचीत होने लगी। कहा कि जय चौहान बार-बार यहां आने लगा और शादी की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। कहता था कि पीएसी का रिजल्ट आने वाला है। पीएसी में भर्ती होने पर शादी कर लेंगे। एक शादी समारोह में उसके परिवार के लोग भी मिले और शादी की बात की। युवती का कहना है कि पीएसी में भर्ती होने के बाद 14 नवंबर को जय चौहान सीतापुर से छुट्टी लेकर देवरिया मेरे कमरे में आया। तीन दिन रहकर दुष्कर्म किया। अब शादी से इन्कार कर रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने पीएसी जवान जय चौहान पर दुष्कर्म, उसके पिता गुलाब चौहान, बुआ माया देवी और बुआ के बेटे दीपक चौहान के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज किया है। सदर कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ