रोहिन नदी में नहाते वक्‍त लड़का डूबा,घंटों तलाश के बाद भी लापता

रोहिन नदी में नहाते वक्‍त लड़का डूबा,घंटों तलाश के बाद भी लापता


महराजगंज के परसामलिक क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव का एक युवक शनिवार को नहाते समय रोहिन नदी में डूबकर लापता हो गया। सूचना पर परिजन व सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। नाव से नदी में घंटों युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। पुलिस भी गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराने में जुटी है।


सूर्यपुरा निवासी रामजतन पासवान का 22 वर्षीय बेटा रामप्रवेश शनिवार को खाना खाने के बाद गांव के कुछ युवकों के साथ नदी किनारे गया। उन्हीं साथियों के साथ नदी में नहाने उतर गया। इसी दौरान वह पानी में डूब गया। उसके साथ के युवकों ने शोर मचाते हुए परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर एसओ छोटेलाल, सेवतरी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार राय, अमित यादव, अजय कुमार राव आदि मौके पर पहुंच गए। नाव मंगाई गयी और दर्जनों मल्लाह जाल डालना शुरू किए। तीन घंटे तक की मशक्कत के बाद भी रामप्रवेश का कोई पता नहीं चला।


 


14 जून को ही हुई थी शादी


रामजतन के दो बेटों में बड़े रामप्रवेश की शादी इसी 14 जून को चौक क्षेत्र के ग्राम जगपुर सलामतगढ़ की पूजा के साथ हुई है। इस हादसे के बाद पत्नी पूजा व मां दुर्गावती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ