राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे बांसगांव क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़ैपुरवां में युवाओं के द्वारा राम लाला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे सपना साकार होने के उपलक्ष्य में करोड़ों हिंदुत्व लोगों की आस्था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण को यादगार बनाने के लिए सभी सम्मानित ग्रामवासियो युवा कार्यकर्ता बंधुओं ने अपार हर्ष के साथ ग्राम सभा बढ़ैपुरवां के शिव मंदिर पर प्रसाद चढ़ाकर पूरे ग्राम सभा में हर्ष उल्लास के साथ प्रसाद वितरण किया गया तथा ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति का मुंह मीठा कराया गया एवं वरिष्ठ व्यक्तियों को भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित युवा हृदय सम्राट श्री अरविंद राय उर्फ बिट्टू राय जी (राष्ट्रीयपहलवान),आकाश,संजयलाल,विनोद,गणेश,सतीश,विशाल,मोहन,विन्द्रेश,सचिन,संदीप,राधेश्याम,हरीनाथ,अमरनाथ,लक्ष्मी,नन्हेलाल,ध्रुप कुमार,जीतन,अमन चंद लक्की,अंकित चंद,रामचंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
श्री राय जी ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जन्म भूमि पूजन दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है आप सब लोग इस ऐतिहासिक पल का लाभ उठाइए तथा अन्य को भी सूचित कीजिए। वहीं रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि सायंकाल अपने-अपने घर पर दीप प्रज्ज्वलित करें। आकाश गुप्ता ने श्री बिट्टू राय जी को रामचरितमानस भेंट की।
0 टिप्पणियाँ