जौनपुर: डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 2358 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 95 कोरोना पॉजिटिव आए हैं 2228 निगेटिव है और 35 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है। आज के 95 पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 2500पाजिटिव केस हो गए हैं आज 58vमरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 1293मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 34 मरीजों की अब तक death हो चुकी है। आज 2225सैंपल किए गए।अब तक 46250सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 44422का रिजल्ट आ गया है। 1828का रिजल्ट आना शेष है।
शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ