बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या की घटना में नामित दो लोग गिरफ्तार

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या की घटना में नामित दो लोग गिरफ्तार

 



आज दिनांक को सुबह समय करीब 06:30 बजे थाना छपरौली क्षेत्रान्तर्गत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध में मृतक संजय खोखर के पुत्र मनीष की लिखित तहरीर के आधार पर थाना छपरौली पर मु0अ0सं0 253/2020 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि बनाम 1-नितिन धनकड पुत्र संजय निवासी कस्बा व थाना छपरौली 2-मयंक डालर पुत्र बबलू निवासी ग्राम ककौर 3-विपिन पुत्र रविन्द्र 4-अंकुश शर्मा पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम हेवा थाना छपरौली जनपद बागपत व दो तीन व्यक्ति अज्ञात के विरूद्व पंजीकृत किया गया था। 


 


 पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही


 


 पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बडौत के नेतृत्व में थाना छपरौली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त आॅपरेशन से दिनांक 11/12.08.2020 की रात्रि समय करीब 1:55 बजे मुखबिर की सूचना पर हेवा नहर पुलिया से हत्या की घटना में नामित अभियुक्त 1-मयंक डालर पुत्र बबलू निवासी ग्राम ककौर 2-अंकुश शर्मा पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम हेवा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मयंक डालर के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस नाजायज बरामद किये गये है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना छपरौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


 


 पूछताछ में प्रकाश में आये तथ्य


 


अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2018 में जिलाध्यक्ष संजय खोखर के बेटे अक्षय व हमारे साथी विकास विनीत गौरव नितिन का आपस में झगडा हो गया था, जिसमें विकास को काफी गम्भीर चोटे आयी थी इसी रंजिश के चलते दिनांक 11.08.2020 को अपने साथियो के साथ मिलकर थाना छपरौली क्षेत्रान्र्तगत जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।


 


अभियुक्तों का नाम व पता-


 


1-मयंक डालर पुत्र बबलू निवासी ग्राम ककौर थाना छपरौली जनपद बागपत।


2-अंकुश शर्मा पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम हेवा थाना छपरौली जनपद बागपत।


 


बरामदगी का विवरण


 


1-अभियुक्त मयंक डालर के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस।


 


अभियुक्त मयंक डालर का अपराधिक इतिहास


 


1-मु0अ0सं0 460/2018 धारा 147, 148, 452, 323, 504, 506, 34 भादवि व 7 क्रिमनल लाॅ एक्ट थाना छपरौली जनपद बागपत।


2-मु0अ0सं0 330/2019 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना छपरौली जनपद बागपत।


3-मु0अ0सं0 68/2020 धारा 336 भादवि थाना छपरौली जनपद बागपत।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ