कुशीनगर :पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित 125 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1537 हुई

कुशीनगर :पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित 125 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1537 हुई

 



जनपद कुशीनगर में बुधवार को कोरोना महामारी ने नया रिकार्ड बनाया है पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित 125 नए केस सामने आए हैं इन्हें लेकर जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या डेढ़ हजार को भी पार कर गई।बिना लक्षण वाले संक्रमितों को जहां होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया, वहीं कम लक्षण या गंभीर रोगियों को लक्ष्मीपुर एलवन हॉस्पिटल एवं जिला मुख्यालय स्थित एमएमसीएच विंग में बने एल-2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार को शाम तक 1253 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 1128 निगेटिव और 125 पॉजिटिव केस हैं। इन्हें लेकर संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1537 हो गई है। इसमें 682 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं, जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।39 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ मिलने पर बुधवार को घर भेज दिए गए। इस तरह अब तक ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी अच्छी-खासी हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 843 मरीज स्वस्थ हुए हैं।सीएमओ ने बताया कि अब ब्लॉक स्तर की सभी सीएचसी-पीएचसी पर भी कोविड कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। वहां कोरोना जांच एवं इसके परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


 


इसके अलावा सीएमओ कार्यालय में बने कंट्रोल रूम के फोन नंबर 05564 240228, 9984943395 और 9044943395 पर भी सूचना दे सकते हैं। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ