जनपद बुलन्दशहर मे बीती रात्रि में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के उपरान्त दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास से दुर्गा भारत गैस एजेंसी संचालक से लूट की घटना कारित करने वाले 04 शातिर लुटेरों को अवैध असलाह मय कारतूस, 01 मोटरसाइकल, लूटी गई 01 स्कूटी व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के 02 अन्य साथी अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्तगण शातिर किस्म का लुटेरे है जिनके द्वारा दिनांक 28.07.2020 को दुर्गा भारत गैस एजेंसी के संचालक के साथ लूट की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-1000/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थानों पर लूट आदि संगीन अपराधों के आधा-आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। शेष अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तार के भी प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता
1- विकास उर्फ लाला पुत्र प्रकाश यादव निवासी मौ0 सरायधारी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
2- सचिन उर्फ लाला पुत्र रोहताश यादव निवासी उपरोक्त।
3- अरूण लोधी पुत्र कमल सिंह निवासी उपरोक्त।
4- लक्ष्मण लोधी पुत्र कान्ती निवासी चॉदपुर गैस एजेन्सी के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- 02 तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 02 छुरी नायाजय
2- 37,500 रुपये की नगदी
3- 01 स्कूटी ऐक्टिवा
4- 01 मोटरसाइकल सीडी डिलैक्स
0 टिप्पणियाँ