गोरखपुर बस्‍ती मंडल के सभी जिलों में बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण,जनपद कुशीनगर में मिले 99 नये कोरोना पॉजिटिव 

गोरखपुर बस्‍ती मंडल के सभी जिलों में बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण,जनपद कुशीनगर में मिले 99 नये कोरोना पॉजिटिव 


 


 गोरखपुर बस्‍ती मंडल के सभी जिलों में बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण । पिछले 24 घंटे में कुशीनगर में सर्वाधिक 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि रामकोला में 20, पडरौना में 16, फाजिलनगर में 13, कसया में 11, दुदही में 9, सुकरौली में 8, नेबुआ नौरंगिया व सेवरही में 6-6, मोतीचक में 4 तथा तमकुही व कप्तानगंज में 3-3 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।


 


महराजगंज में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को 75 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 12 स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक कोरोना के 1204 केस हो चुके हैं। अभी 663 केस सक्रिय हैं। कोरोना से स्वस्थ होने पर अब तक 531 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। संक्रमितो में आठ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।


देवरिया में शनिवार को 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें बरहज, गौरीबाजार सीएचसी के फर्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय और दो एंबुलेंस चालक पॉजिटिव हैं। संतकबीरनगर में शनिवार को आई रिपोर्ट में महिला डॉक्टर और पांच स्वास्थ्य कर्मी समेत 55 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पूर्व में पॉजिटिव मिले 74 लोग स्‍वस्‍थ होकर अपने घरों को लौट गए। अब तक 1311 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ