जनपद कुशीनगर अन्तर्गत तुर्कपट्टी क्षेत्र में तुर्कपट्टी-समउर मार्ग पर तुर्कपट्टी के तरफ से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार लग्जरी कार ने चार लोगों को बुरी तरह रौंद दिया, जिसमें एक घायल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अन्य तीन को गंभीर चोटें आई हैं।तुर्कपट्टी अन्तर्गत गांव के कोरया नोनिया पट्टी निवासी नरेश कुशवाहा पुत्र बुंदेली उम्र लगभग 39 वर्ष बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन है।
रात्रि दोघरा की तरफ से बिजली बनाकर अपने घर कोरया नोनिया पट्टी जा रहा था। जब नरेश तुर्कपट्टी-समउर मार्ग पर स्थित कोरया देवानटोला पहुंचा तो तुर्कपट्टी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसे बुरी तरह रौंद दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी जीतेंद्र सिंह ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
0 टिप्पणियाँ