कुशीनगर /जटहाबजार :कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोक थाम हेतु लॉकडाउन के अनुपालन मे पैदल गश्त कर आम जनमानस के सुरक्षा की भावना का दिलाया एहसास 

कुशीनगर /जटहाबजार :कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोक थाम हेतु लॉकडाउन के अनुपालन मे पैदल गश्त कर आम जनमानस के सुरक्षा की भावना का दिलाया एहसास 


जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के आदेश के क्रम में आज दिनाँक को थानाध्यक्ष जटहा बाजार संजय कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मंसाछापर रामनयन यादव हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह,कांस्टेबल सुधीर कुमार,कांस्टेबल अवधेश पाल, कांस्टेबल गोपीनाथ, कांस्टेबल संतोष चौहन, मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने थाना क्षेत्र के मंसाछापर मे कोविद 19 संक्रमण के प्रभावी रोक थाम हेतु लॉकडाउन के अनुपालन मे पैदल गश्त कर आम जनमानस के सुरक्षा की भावना का एहसास दिलाया गया।पैदल गस्त के दौरान चौराहो भीड़ भाड़ वाली जगहो पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगो एवं दुकानदारो को जागरूक किया गया आम जनमानस को चेताया कि जीवन अनमोल हैं थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती हैं


बेवजह घर से बाहर ना निकले एवं घर में रहने की अपील की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ