कुशीनगर :पडरौना शहर में 14 दिनों का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब इस शर्त से खुलेंगी दुकानें

कुशीनगर :पडरौना शहर में 14 दिनों का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब इस शर्त से खुलेंगी दुकानें


 


जनपद कुशीनगर के पडरौना शहर में 14 दिनों का लॉकडाउन समाप्त हो चुका है। सोमवार से सभी दुकानें खुलेंगी, लेकिन कोविड-19 से बचाव के लिए शासन की तरफ से निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। शनिवार व रविवार को प्रदेश सरकार की तरफ से जारी लॉकडाउन यथावत रहेगा।इसकी जानकारी एडीएम विंध्यवासिनी राय ने दी। उन्होंने बताया कि पडरौना शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए 14 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया था। उसकी समय सीमा अब समाप्त हो चुकी है। जिस प्रकार पूरे प्रदेश में सप्ताह में शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में दुकानें और बाजार खुल रहा है, उसी तरह पडरौना शहर में भी खुलेगा। हालांकि इस दरम्यान मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। शासन की तरफ से अनलॉक-3 के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पडरौना शहर में भी पूर्णत: पालन करना होगा। जिन मोहल्लों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलते हैं तो वह क्षेत्र बंद रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ