बोलोरो नदी पार करते समय भापसा नदी में तेज बहाव में फंसा

बोलोरो नदी पार करते समय भापसा नदी में तेज बहाव में फंसा


वाल्मीकिनगर/गोनौली:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलने वाली गोनौली स्थिति भापसा नदी में लगातार बारिश के बाद अचानक जलवृद्धी हुई हैं।इसी क्रम में रविवार की सुबह नदी पार करते समय एक बोलेरो पानी के तेज बहाव में फंस गया और बोलेरो बहने लगा हालांकि बलोरो गाड़ी में सवार ड्राइवर को समय रहते स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया घण्टों मसक्कत करने के बाद जेसीबी द्वारा बोलेरो को भापसा नदी के तेज बहाव से निकला गया।इस बाबत में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल नहीं होने के कारण इसके पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं।


लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। दो वर्ष पूर्व नदी के तेज बहाव में डूबकर एक चरवाहे की मौत हो चुकी थी वही पिछले साल एसटीएफ टीम गश्त करने इलाके में पहुंची थी इसी क्रम एसटीएफ के चार जवान नदी में फंस गये जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से बचाया गया इस नदी से होकर लगभग आधा दर्जन गांव प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय से जुड़ते हैं।लेकिन बरसात की शुरुआत के साथ सड़क मार्ग अवरूद्ध हो जाती है। और सभी गांवो का आपसी कनेक्शन कट जाता हैं। जिससे आम लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानि झेलना पड़ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ