Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सांप कितना भी जहरीला हो उसको पहले पकड़ते है और उनके साथ प्यार से खेलते है और फिर उसे सेफ स्थान पर छोड़ देते है

 



 


देवरिया :भागलपुर विकास खंड के डेहरी गांव निवासी संदीप सिंह टिंकू को बचपन से ही सांपो के साथ खेलने का बहुत ही शौक है, टिंकू सिंह को सांप अगर कही दिख जाए तो व सांप को मारने नही देते है, सांप कितना भी जहरीला हो तो उसको पहले पकड़ते है और उनके साथ प्यार से खेलते है और फिर उसे सेफ स्थान पर छोड़ देते है । संदीप सिंह टिंकू युवायों के बीच काफी लोकप्रिय है। जीव जंतु के प्रेमी है । इनकी माता श्रीमती सावित्री देवी ब्लाक प्रमुख हैंं। सांपो के साथ संदीप सिंह टिंकू को देखकर उनके शुभ चिंतकों की रूह काप जाती है । वहीं वह सांपो के साथ पूरा आनंद लेते है ।


सांप की प्रजाति कोई भी हो चाहे करैत, गेहुअन ,धामिन ,अजगर सब सांपो के साथ उतना ही प्रेम है। मानो यह एक दूसरे के लिए ही बने है। इन्हे लोग खतरों के खिलाड़ी कहते है । इन्होंने शिक्षा एम् ए तक की है, इनका प्रमुख कार्य ईट् व्यवसाय है।


Post a Comment

0 Comments