राजेश निषाद हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

राजेश निषाद हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद


अयोध्या:जनपद की अयोध्या कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुए हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद हत्याकांड में एक और आरोपी को तमंच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।5 सितंबर की देर शाम कनीगंज मोहल्ला स्थित कलवार मंदिर पर कनीगंज माझा निवासी पूर्व सभासद जगमति देवी के पुत्र 32 वर्षीय राजेश निषाद की हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी।प्रकरण में बलवा,हत्या,धमकी और साजिश की धारा में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वारदात को लेकर निषाद समुदाय आंदोलित है और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा,परिवार की सुरक्षा के साथ आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है।


रविवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि अयोध्या कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पांडे की टीम ने नामजद अभियुक्त अनिरूद्ध तिवारी निवासी भदार दहलवा थाना तारून को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए अनिरूद्ध के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ