अयोध्या: जनपद की रामजन्मभूमि थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुए किशोरी के अपहरण के प्रकरण में आरोपी के मददगार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए शख्स का चालान किया है।रविवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत राम जन्म भूमि थाना पुलिस के कटरा चौकी प्रभारी राहुल पांडेय ने टेढ़ी बाजार के निकट महोबरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से मोहर्रम अली निवासी ग्राम भीटा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को
गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस में दर्ज अपहरण के मामले की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया था कि मोहर्रम अली ने आरोपी की मदद की। पुलिस ने पकड़े गए शख्स का चालान किया है।
0 टिप्पणियाँ