पुलिस ने घर से भागे किशोर को सकुशल बरामद कर परिवार को दिया सौंप

पुलिस ने घर से भागे किशोर को सकुशल बरामद कर परिवार को दिया सौंप


वजीरगंज,गोंंडा : पुलिस ने घर से भागे किशोर को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया है। क्षेत्र के कोड़र निवासी तुलसीराम सिंह ने 18 सितंबर शाम 7:00 बजे वजीरगंज थाने पर तहरीर दिया कि उसका पुत्र अमन कुमार सिंह उम्र 15 वर्ष आज ट्यूशन पढ़ने गया था सुबह 10:30 बजे घर से निकला था काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला प्रभारी थाना अध्यक्ष चितवन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल के माध्यम से संपर्क किया तो अमन कुमार की लोकेशन निकाली गई। 


लगभग 11:30 बजे रात्रि को रामसनेहीघाट से पहले रसूलपुर बाराबंकी के रास्ते की पटरी पर सोते हुए अमन कुमार को सकुशल उप निरीक्षक प्रतीक पांडे के नेतृत्व में हमराही के साथ अरुण कुमार यादव दया यादव अंजनी कुमार तिवारी मैं सकुशल बरामद कर लिया वापस वजीरगंज थाने लाया गया थाने पर लाकर परिवार को सुपुर्द कर दिया गया । परिवार ने प्रभारी थाना अध्यक्ष चितवन कुमार की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ