भाजपा सरकार में किसानों का हित सुरक्षित नहीं है: पटेल श्रीकृष्ण वर्मा

भाजपा सरकार में किसानों का हित सुरक्षित नहीं है: पटेल श्रीकृष्ण वर्मा


 केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के इस्तीफे का किया स्वागत।


 लाए गए कृषि विरोधी काले कानूनों से


किसान पूरी तरह हो जाएगा बर्बाद


 सूदखोर ठेकेदार विदेशी इंडियन कंपनियां होगी मालामाल


 


गोला गोकर्णनाथ -खीरी :राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने मोदी सरकार के कृषि विधेयक प्रस्ताव लाए जाने एवं राष्ट्रवाद के नाम पर हिंदू- मुस्लिम अपनाए जाने से नाराज पंजाब की भाजपा की सहयोगी अकाली दल की सांसद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने किसान विरोधी अध्यादेश के बताते हुए भाजपा सरकार से दिये गए इस्तीफा का स्वागत करते हुए भाजपा सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह नाकाम सरकार साबित हो रही है।


,राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने कहा है कि सांसद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा दिया जाना किसान हित में एवं सराहनीय कार्य है संगठन उन्हें बधाई देता है।राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने अलीगंज रोड के ग्राम महमदपुर के लाल दास बाबा स्थान पर एक किसान जागरूकता बैठक में कहा है कि मोदी सरकार द्वारा किसानों को पारित किए जा रहे तीन अध्यादेश कारपोरेट/विदेशी व इंडियन कंपनियों के पक्ष में है और किसानों के विरुद्ध है ।मोदी सरकार के यह कृषि विधेयक से किसान बर्बाद हो जाएगा और विदेशी इंडियन कंपनियां मजबूत होंगी जो कि किसानों की आवश्यक वस्तुओं में अनाज दलहन, तिलहन आलू प्याज आदि को व्यापार प्रतिबंधों व मूल्य नियंत्रण से मुक्त करता है। और मंडी समितियों को कंपनियों ठेकेदारों व सूदखोरों द्वारा किसानों से फसलें सीधी खरीद करने की अनुमति देता है जिससे यह कंपनियां ठेकेदार और सूदखोरों को किसानों की फसलें कम रेट पर खरीदकर मालामाल बनेंगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ