सर्राफा कारोबारी के इकलौते बेटे ने लगाई फासी ,पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सर्राफा कारोबारी के इकलौते बेटे ने लगाई फासी ,पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


 


कानपुर के साढ़ थाना एरिया स्थित कस्बा क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी के इकलौते बेटे ने खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह घर के अंदर कमरे में उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


साढ़ कस्बा निवासी कुलदीप अवस्थी की साढ़ चौराहे पर ज्वैलरी शॉप है। कुलदीप का बेटा आयुष (22) भी उनके साथ दुकान संभालता था। परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह आयुष ने घर के ऊपर वाले कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। थोड़ी देर बाद जब परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे तो आयुष का शव फंदे से लटकता देख सभी की चीख निकल गई। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर साढ़ थाने की फोर्स पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस ने आयुष के शव को नीचे उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


साढ़ थानेदार पीएन बाजपेई का कहना है कि आयुष का मोबाइल मिला है। तमाम नंबरों की छानबीन की जा रही है। संभव है कि मोबाइल से ही खुदकुशी की वजह मालुम हो सके। फिलहाल परिजन खुदकुशी के बाबत सही जानकारी नहीं दे सके हैं। थानेदार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ