बिहार ले जाई जा रही 180 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय अंग्रेजी शराब कीमत करीब पन्द्रह लाख रुपए सहित तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

बिहार ले जाई जा रही 180 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय अंग्रेजी शराब कीमत करीब पन्द्रह लाख रुपए सहित तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तस्करी को ले जाई जा रही 180 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय अंग्रेजी शराब सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।


घटनाक्रमानुसार दिनांक 09.11.2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं जनपदीय स्वाॅट द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रक में ट्रक में बनी केबिन में छुपाकर तस्करी को हरियाणा सोनीपत से बिहार ले जायी जा रही गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब सहित तीन शराब तस्करों को टीपी नगर चौकी के पास से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। मौके से ट्रक में छुपाकर रखी गई 180 पेटी अवैध गैरप्रांतीय अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह शराब हरियाणा सोनीपत से बिहार लेकर जा रहे थे, पुलिस चेकिंग से बचने के लिए फर्जी बिल्टी लेकर चलते हैं। इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में महंगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 426/2020 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-


1- प्रमोद पुत्र उदयवीर सिंह निवासी भटोला हरदुआगंज जनपद अलीगढ़।


2- सोनू कश्यप पुत्र जगदीश निवासी मौ जहांगीरपुरी, नई दिल्ली।


3- सोनू कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चौखला, खरखोंदा सोनीपत हरियाणा।


बरामद माल का विवरणः-


1- 180 पेटी गैरप्रांतीय अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 15 लाख रुपए)


2- एक ट्रक बन्द बॉडी न0 HR 67 A 4455 (12 टायरा)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ