Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

मुखबिर की सूचना पर पास्को एक्ट के फरार चल रहा वांक्षित पुलिस के चढ़ा हत्थे, पकड़े गए युवक को पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा जेल 


आलमबाग।आशियाना पुलिस ने सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पास्को एक्ट के फरार चल रहा वांक्षित पुलिस के हत्थे च चढ़ गया पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक आनंद तिवारी व उपनिरीक्षक सनोज पटेल को हमराही संग थाना क्षेत्र स्थित सालेह नगर तिराहे के पास भेजा वहां मौजूद यूवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर दबोच लिया।


पकड़े गया युवक नाबालिग संग दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा था। युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय मोसिन पुत्र हाशिम मूल निवासी ग्राम जरवल थाना जरवल जिला बहराइच व आशियाना थाना क्षेत्र के सालेह नगर में किराए के मकान में रहना बताया है। वहीं यूवक मे पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ आशियाना थाने में पास्को एक्ट समेत धारा 377 का मुकदमा दर्ज है।


Post a Comment

0 Comments