Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने एडीजी की गाड़ी का चालान काटा, एलआईयू के सीओ को भी नहीं बख्शा -


ट्रैफिक पुलिस ने एडीजी की गाड़ी का चालान काटा, एलआईयू के सीओ को भी नहीं बख्शा


-यातायात माह के शुभारंभ पर पहुंचे अफसरों के चालकों ने कानून तोड़कर कराई फजीहत


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर): कानपुर में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाले यातायात विभाग ने रविवार से यातायात माह के शुभारंभ में ही अपनी फजीहत करा ली। कार्यक्रम में पहुंचे अफसरों के वाहन चालकों की तरफ से नियमों ताक पर रख धज्जियां उड़ाई गई। मीडिया में अफसरों के चालकों की फोटो वायरल हुई तो विभाग हरकत में आ गया। सोमवार सुबह यातायात एसपी ने एडीजी (कानपुर) और सीओ (एलआइयू) के वाहनों के चालकों का चालान काटकर कार्रवाई की है। चौंकाने वाली बात यह है कि यातायात विभाग के कार्यक्रम में एडीजी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।


यातायात विभाग की ओर से रविवार से यातायात माह के शुभारंभ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें एडीजी जय नारायण सिंह बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारी एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार, एसपी साउथ दीपक भूकर समेत अन्य अफसर भी आए थे। कार्यक्रम में आने वाले अफसरों के वाहनों के चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी


आम जनता को नियमों का पाठ पढ़ाने वाला यातायात विभाग अफसरों के वाहनों की अनदेखी करता रहा। मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद मुख्य अतिथि एडीजी के वाहन चालक और सीओ एलआईयू के चालक का ई-चालान किया गया है। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने बताया कि चालकों का चालान कराने के साथ जुर्माना की धनराशि जमा कराई गई है।


 


Post a Comment

0 Comments