तीन दिवसीय किसान मेला व प्रदर्शनी आज से, उद्घाटन के बाद किसानों से मुखातिब होंगे सूबे के सीएम योगी

तीन दिवसीय किसान मेला व प्रदर्शनी आज से, उद्घाटन के बाद किसानों से मुखातिब होंगे सूबे के सीएम योगी



अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में रविवार से तीन दिवसीय किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच आयोजित इस किसान मेला और प्रदर्शनी का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ किसानों से भी मुखातिब होंगे। मुख्यमंत्री कुमारगंज स्थित कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 4 घंटे रहेंगे। शनिवार को जिले के आला अधिकारियों ने जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा में लगाए गए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की ब्रीफिंग की।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजकीय हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:00 बजे जनपद स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज पहुंचेंगे। आगमन के बाद वह कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित डीएवी स्कूल ग्राउंड में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और कृषि विभाग की लगभग 89 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद हुआ स्थानीय स्तर पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार समेत अन्य अधिकारियो के साथ पूरे कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा जायजा लिया। ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को विश्व विद्यालय के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने की हिदायत दी गई है।

जिला सूचना विभाग की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री परिसर में 4 घंटे रहेंगे और शाम 4:00 बजे हेलीकॉप्टर से वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम के कवरेज के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई मीडिया पास जारी नहीं किया गया है। महामारी को लेकर सभी को कोरोना के दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए कहा गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल को सेनीटाइज कराया गया है तथा मास्क और ग्लब्ज के साथ ही प्रवेश सुनिश्चित कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ