विद्युत विभाग द्वारा एकदिवसीय शिकायत निवारण महाकैम्प का किया गया आयोजन

विद्युत विभाग द्वारा एकदिवसीय शिकायत निवारण महाकैम्प का किया गया आयोजन




मलिहाबाद,लखनऊ। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमटेड के निर्देशानुसार मलिहाबाद चौराहे के पास अंश जनसेवा केन्द्र पर एक दिवसीय शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान किया गया। मलिहाबाद उपखण्ड अधिकारी दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियतों को देखते हुए शिकायत निवारण महाकैम्प में 8 कामर्शियल विद्युत

 उपभोक्ताओं को कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराकर छूट का लाभ दिया गया। कैम्प में कुल 45 बकायेदारों द्वारा 2 लाख 35 हजार रुपये जमा किया। इस दौरान बिल सम्बन्धी 12 एवं मीटर सम्बन्धी 6 शिकायतों का तत्काल निवारण कराया गया। वहीं सौभाग्य योजना के तहत 20 नए संयोजन प्राप्त हुए जिनका स्थलीय निरीक्षण कराकर संयोजन निर्गत किये जायेंगे।

 रविवार को मलिहाबाद क्षेत्र के कहला गांव में शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन किया जाएगा। जहां सोशल डिस्टेंगिंग का पालन करते हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण त्वरित गति से किया जाएगा। उपभोगता कैम्प में पहुंचकर एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। कैम्प में उपखंड अधिकारी दुर्गेश जायसवाल व जेई दिनेश सिंह चौहान सहित कर्मचारी व उपभोक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ