Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पूरे दिन चली आबकारी महकमे की छापेमारी, मचा हड़कंप,शराब के काले कारोबारियो पर नकेल कसने के लिए आबकारी महकमे ने कसी कमर



लखीमपुर-खीरी:जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विजय दुल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी निरीक्षक सदर पंकज विवेक मय स्टाफ व रामापुर पुलिस टीम द्वारा रंगीला नगर व सेवकहा में संयुक्त दबिश दी गई।

दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों की नियमानुसार सघन तलासी ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 225 ली0 अवैध कच्ची शराब व लगभग 21000 कि0ग्रा0 लहन बरामद किया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पूरे जिले में आबकारी महकमे की विभिन्न टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं उपलब्ध फीडबैक के आधार पर पूरे जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर बरामद लहन मौके पर ही नष्ट करने के साथ ही अवैध कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बरामद किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में गठित विभिन्न टीमें शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments