Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

वारदात को अंजाम देने जा रहे चार अपराधी गिरफ्तार, अपराधियों के कब्जे से तीन तमंचा छह कारतूस बरामद


कासगंज। जनपद बडी वारदात को अंजाम देने जा रहे चार अपराधियों को अवैध तमंचा करतूस सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल पटियाली पुलिस ने चारों अपराधियों को पूछतांछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि अपराध नियन्त्रण को लेकर कासगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोंनकर लगातार पुलिस को दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसी को लेकर कासगंज जनपद की पटियाली थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये हैं। जिनके कब्जे से तीन अवैध तमन्चे 315 बोरए 06 कारतूस एवं 01 चार पहिया वाहन बरामद। पुलिस को यह सफलता इलाके के गढइयां वाले महाराज के पास जंगल में मिली है। गिरफ्तार में अपराधियों में सद्दाम निवासी निजामपुर, सनोज, हरिओम निवासी नगला मईयां थाना अमापुर, सोनू निवासी रेलवे कालोनी थाना व जनपद कासगंज शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments