जिलाधिकारी ने बैठक से ही क्षेत्र में फोन करके जानीं आयुमान कार्ड बनाने की स्थिति, लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी सख्त नाराज

जिलाधिकारी ने बैठक से ही क्षेत्र में फोन करके जानीं आयुमान कार्ड बनाने की स्थिति, लापरवाही मिलने पर जिलाधिकारी सख्त नाराज



कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिले में आयुमान कार्ड बनाने की समीक्षा करते हुये स्वयं ही मोबाइल से क्षेत्र की आशा/ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फोन करके आयुमान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। जनसेवा केन्द्र संचालकों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये ग्राम उढ़ेर के वीएलई-जनसेवा केन्द्र संचालक मोरपाल तथा ग्राम अहोली किरामई के जनसेवा केन्द्र संचालक विकास भारती की आईडी तत्काल बन्द करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पट कहा कि समस्त जनसेवा केन्द्र संचालक प्रतिदिन कार्य करके अपने क्षेत्र के सभी लाभार्थियों निःशुल्क आयुमान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर तत्काल उनकी आईडी बन्द कराकर सेवायें समाप्त कर दी जायेंगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र निर्धन परिवारों को एक र्वा में 5 लाख रू0 तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये शासन की यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें कोई भी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। आयुमान कार्ड बनवाने के लिये अब लाभार्थियों को जनसेवा केन्द्र पर कोई भी पैसा नहीं देना है। पहले कार्ड बनवाने पर 30 रू0 देने होते थे, लेकिन सरकार द्वारा अब इसे फ्री कर दिया गया है। अब इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी। सभी लाभार्थियों के जल्द से जल्द आयुमान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाये। इस समय पात्र लाभार्थियों के निःशुल्क आयुमान कार्ड बनवाने के लिये विशेा अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ