नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख ठगे,दो साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, रूपये वापस मांगने पर दे रहे धमकी

नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख ठगे,दो साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, रूपये वापस मांगने पर दे रहे धमकी



कौड़िया, गोण्डा। नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। एक महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। आरोप लगाया है कि रूपये वापस मांगने पर उसे धमकी मिल रही है। ब्लॉक में कोऑर्डिनेटर के पद पर नौकरी दिलाने के बाबत दो लाख रुपए ठगी करने वाले युवक के खिलाफ पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।थान कटरा बाजार के रामगढ़ निवासी महिला रामा गुप्ता पत्नी सुरेश गुप्ता ने थाना कौड़िया में तहरीर दी है, जिसमें आरोप है कि उसके दामाद सुधीर गुप्ता को चौरी ब्लॉक में कोऑर्डिनेटर के पद पर नौकरी दिलाने के लिए उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने जेठ पुरवा थाना कौड़िया निवासी एक दबंग व्यक्ति को दो लाख रुपए दो किस्त में दिलाया। पहली क़िस्त में डेढ़ लाख व दूसरी किस्त में पचास हजार रुपए दिलाया, मगर 2 साल बीत जाने पर भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया गया। अब पैसे की मांग करने पर उल्टा पीड़िता को ही जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिससे पीड़िता ने थाना कौड़िया बाजार में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

   इस संबंध में कौड़िया बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। फिर भी यदि ऐसा कुछ है तो जांच कराकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ