Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

गुटखा-सिगरेट की कालाबाजारी आम आदमी पर पड़ रही भारी



खरगूपुर, गोण्डा। बाजारों में गुटखा, सिगरेट के व्यापारी गोदामों को भरकर बढ़े हुए दामों पर बेच रहे हैं, जिससे लोग ब्लैकमेलिंग केे शिकार हो रहे हैं। ब्लैक में बिक्री के कारण आम आदमी का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।खरगूपुर व इटियाथोक थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा गुटखा की कालाबाजारी की जा रही है। यहां के खरगूपुर, भवनियापुर उपाध्याय, जयप्रभाग्राम, विशुनापुर, गोकरननाथ शिवाला, पृथ्वीनाथ चौराहा, लोनावा दरगाह, सिसई बहलोलपुर, गोपाल बाग आदि जगहों पर गुटखा माफियाओं की कालाबाजारी से आम लोगों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। कोरोना के बढ़ते वीकेंड लाकडाउन लागू होते ही इन लोगों ने अपने स्टाक जमा कर लिए हैं। कालाबाजारी करने वाले थोक व्यापारियों पर प्रशासन कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है। लोग प्रशासन से इनके गुप्त ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, क्योंकि भारी संख्या में गुटखा, सिगरेट के बड़े व्यापारियों ने अपने गोदाम में भर लिए हैं। क्षेत्र के ढाबली संचालक विनोद कुमार व राजेश चंद्र ने बताया कि पहले कमला पसंद का पैकेट 170 का मिलता था, लेकिन अब 210 रूपये में मिलने लगा है। यही हाल विभिन्न प्रकार के पान मसालों, सिगरेट व खैनी का भी है। लोगों को मजबूरन दाम बढ़ाकर ग्राहकों से लेना पड़ रहा है। इस वजह से विवाद की नौबत भी बन जाया करती है। इसी प्रकार लॉक डाउन का भय दिखाकर तमाम रोजमर्रा के सामानों को बढ़े दामों पर बेचा जा रहा है। आम जनता इन्हें खरीदने के लिए विवश है।इस संबंध में खरगूपुर थानाध्यक्ष चितवन कुमार व इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि जल्द ही छापा मारकर दुकानों की जांच कराई जाएगी।अगर इस तरह गोदामों में भरकर कोई व्यापारी मनमाने दाम वसूलता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments