संपूर्ण लॉकडाउन का असर, सड़कें रहीं वीरान

संपूर्ण लॉकडाउन का असर, सड़कें रहीं वीरान



करनैलगंज, गोण्डा। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान शनिवार को करनैलगंज क्षेत्र के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी सन्नाटा छाया रहा। हालांकि दवा सहित जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहीं। अन्य दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। इससे सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा नजर आया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शासन के निर्देश पर शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन का नजारा दिखा। सड़कें वीरान रहीं। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी रहा। शासन के निर्देश पर बीमार व्यक्ति के परिजनों व बाहर से आने वाले लोगों को रियायत दी गई थी। सड़क पर सवारी वाहनों का अभाव दिखा। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस कर्मियों को सख्ती भी करनी पड़ी, ताकि लोग घरों में रहें और संक्रमण का प्रभाव कम हो सके। इसका असर भी देखने को मिला। करनैलगंज नगर पालिका परिषद के तरफ से नगरवासियों को शुक्रवार को ही सूचित कर दिया गया था कि कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए शुक्रवार रात आठ से सोमवार की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान संक्रमण से सहमे लोगों ने खुद साप्ताहिक बंदी का पालन किया। दुकानों के शटर गिरे रहे। इससे सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। साथ ही सुरक्षा के लिए मास्क लगाए रहे। ग्रामीण और नगरीय इलाकों में लोग सड़कों पर नहीं निकले। बाजार पूरी तरह से बंद रही। चाय-पान की दुकानें तक भी नहीं खुलीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ