करनैलगंज, गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवार के मजरा गड़रियन पुरवा में शुक्रवार की मध्य रात्रि शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जब तक आसपास के गांव वाले आग पर काबू पाते, तब तक रजपाल, प्यारेलाल, मिश्रीलाल व ननकू का आशियाना जलकर राख हो गया। लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया तो वहां से जवाब मिला कि रात्रि में कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। इस अग्निकांड में अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित तमाम गृहस्थी जल गई। इन गरीब परिवारों के पास रहने व खाने के लिए कुछ नहीं बचा है। हल्का लेखपाल संजय अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। उन्होंने बताया कि क्षति हुई संपत्तियों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पीड़ित ग्रामीणों को सहायता दिलाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ