पंचायत चुनाव के दौरान दूर-दूर तक कोरोना का खौफ लोगों के चेहरे पर नहीं आया नजर

पंचायत चुनाव के दौरान दूर-दूर तक कोरोना का खौफ लोगों के चेहरे पर नहीं आया नजर




करनैलगंज, गोण्डा। पंचायत चुनाव के दौरान दूर-दूर तक कोरोना का खौफ लोगों के चेहरे पर नजर नहीं आया। एक दूसरे से सटकर कतार बद्ध तरीके से लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर लगे पुलिसकर्मी बिना मास्क के मतदान न करने के लिए लोगों को बाध्य करते रहे। बिना मास्क के पोलिंग बूथ पर आए लोगों को वापस किया गया, मगर मतदान करने के लिए लगाई गई लाइन को सामाजिक दूरी बनाकर नहीं लगवाया गया बल्कि एक दूसरे से चिपक कर लोग कतार बद्ध खड़े थे और मतदान करने के लिए उत्सुक थे।मतदान के दौरान कोरोना का डर कहीं दिखाई नहीं दिया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की कहर लगातार चल रही है। उसके बावजूद लोग कोरोना के प्रति सचेत नहीं हुए। ग्राम पिपरी, नारायनपुर माझा, मुंडेरवा, अहिरौरा, मसौलिया, खजुरिया, लाले मऊ आदि स्थानों पर बिना मास्क या सामाजिक दूरी बनाए ही लोग लाइन लगाकर मतदान करते रहे। वहां मौजूद पुलिसकर्मी महज तमाशबीन बने रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ