भैया लौट चलो गांव कोरोना फिर से बढिगा,बड़ी संख्या में बाहर से गांव लौट रहे प्रवासी

भैया लौट चलो गांव कोरोना फिर से बढिगा,बड़ी संख्या में बाहर से गांव लौट रहे प्रवासी



 बहराइच : कोरोना एक बार फिर अपना रौद्र रूप लेकर पूरे देश में अपनी तीसरी आँख खोल चुका है लोग एक बार फिर से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे है तो वही दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी गांवों के चौक चौराहों पर चुनावी चर्चा भी अपनी रफ्तार में है लेकिन ज्यादातर प्रवासी कामगार कोरोना के कहर से ही दिल्ली मुंबई आदि स्थानों से अपने पैतृक गांव बड़ी संख्या में लौट रहे हैं इस संबंध में सलीम अहमद, संतोष कुमार ,गंगाराम ,राजू प्रसाद, आदि कामगारों से जब बात की गई जो दिल्ली और मुंबई से अपने गांव जा रहे थे तो उन्होंने बताया कि पहली वजह तो दिल्ली व मुंबई में कोरोना है जिसकी वजह से आना पड़ा वहीं अब आ गए हैं तो पंचायत चुनाव में भी हिस्सा लेंगे वही इटहवा गांव निवासी मुबारक अली ने बताया कि वह कोरोना के डर से ही दिल्ली से अपने गांव आये है अब आगये हैं तो पंचायत चुनाव में भी हिस्सा लेगें फिलहाल जब तक कोरोना का कहर खत्म नहीं होगा दोबारा वह कमाई के लिए दिल्ली या मुंबई के लिए नहीं जाएंगे ही तमाम कामगारों का कहना का जो प्रतिदिन बसों में भर भर कर अपने गांव वापस लौट रहे हैं लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी के कारण दिल्ली या मुंबई से लौटे कामगार जो बड़ी संख्या में बेरोजगार थे और उन्होंने काफी आर्थिक तंगी झेली थी लेकिन फिर उनके सामने ऐसी स्थिति आ गई है और धीरे-धीरे गांव में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ