करनैलगंज, गोण्डा। एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ पंचायत चुनाव की लहर के बीच सोमवार को गोंडा लखनऊ मार्ग समेत सभी मार्गों पर सन्नाटा छाया रहा। रविवार को दूर-दूर तक लॉकडाउन का असर नहीं दिखाई दिया, मगर सोमवार को बिना लॉक डाउन की घोषणा के ही लॉक डाउन का नजारा सड़कों पर देखने को मिला। जबरदस्त सन्नाटे के बीच महज मतदान केंद्रों पर आने जाने वाले लोग एवं अधिकारियों के वाहन ही नजर आए। बाकी वाहनों का संचालन कम हुआ। जिससे सड़कों पर सन्नाटे की दस्तक दिखाई दे रही थी। गांव में लोग मतदान केंद्रों के आसपास भीड़ लगाए नजर आए बाकी जगहों पर सन्नाटा छाया रहा।
0 टिप्पणियाँ