करनैलगंज, गोण्डा। सोमवार को पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की डींगें मारने वाले अधिकारियों की मोबाइल नहीं मिली। किसी भी अधिकारी का सीयूजी नम्बर नहीं मिला। लोग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सीयूजी फोन मिलाते रहे। गांव गांव से लोग क्षेत्र के कोतवाल, सीओ व एसडीएम का फोन मिला रहे थे, मगर किसी भी अधिकारी का फोन नहीं मिला बल्कि ग्राम मसौलिया, अहिरौरा, खजुरिया, नरायनपुर, पैरोरी, मुंडेरवा में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर लोगों ने काल किया तो काल नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था। भगवान भरोसे चुनाव सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ