एक दर्जन पोलिंग बूथों पर कहासुनी और हाथापाई की नौबत आई

एक दर्जन पोलिंग बूथों पर कहासुनी और हाथापाई की नौबत आई


करनैलगंज, गोण्डा। एक दर्जन पोलिंग बूथों पर कहासुनी और हाथापाई की नौबत आई। कहीं कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई और चुनाव संपन्न हो गया। करनैलगंज थाना क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह से लगातार भीड़ जमा रही। वहीं मतदान को लेकर प्रत्याशियों में तनातनी बरकरार रही। मतदान केंद्रों पर कहीं हाथापाई तो कहीं गाली गलौज के बीच करनैलगंज क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चला। कटरा बाजार के पहाड़ापुर पोलिंग पर ग्रामीणों द्वारा एक प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी की गई। यहां ग्रामीणों का भारी संख्या में जमावड़ा लगा रहा। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। थाना करनैलगंज के ग्राम कुतुबपुर में एक प्रत्याशी को छोड़ सभी को पुलिस ने खदेड़ दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। अन्य प्रत्याशियों ने पुलिस व प्रशासन पर एकतरफा चुनाव कराने का आरोप लगाया। ग्राम पैरोरी में पोलिंग पर दबंगो की चली, बूथ के अंदर तक जाकर वोट डलवाते रहे। जिसकी शिकायत अन्य प्रत्याशियों द्वारा की गई मगर कोई देखने तक नही पहुंचा। ग्राम अहिरौरा में फर्जी आधार कार्ड बनाकर नाम किसी का दूसरे व्यक्ति की फोटो व वोटर लिस्ट से का नाम लिखकर वोटिंग कराया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की मगर कोई नही पहुंचा। ग्राम मसौलिया पोलिंग पर दो गुटों में मारपीट हुई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को डायल 112 का सहारा लेना पड़ा। डायल 112 की पुलिस ने मामले को शांत कराया। ग्राम अहिरौरा में शाम को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ग्राम बाँसगांव में भी शाम को जमकर मारपीट हुई। जिसमे दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह करीब एक दर्जन गांवों में मारपीट की घटनाओं के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ