चुनाव चिन्ह वितरण में भी सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

चुनाव चिन्ह वितरण में भी सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां



सीतापुर एक तरफ जहां जनपद में कोरोना संक्रमण मरीजो की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। नाइट कर्फ्यू व सन्डे लॉक डाउन होने के बावजूद भी जनपद में म्रत्यु दर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद इसके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधवार को जनपद के विकास खंडों में चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए आवंटन चिन्ह लेने के लिए मारामारी मची।बताते चलें कि इस समय जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों का दिन पर दिन इजाफा हो रहा है और मौतों का सिलसिला भी काफी बढ़ा हुआ है बावजूद इसके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चिन्ह आवंटन के दौरान लोग अपनी जान जोखिम में डालकर लाइन में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। इतना ही नहीं ब्लॉकों के बाहर भीड़ में कुछ लोग बिना मास्क के इधर-उधर टहलते रहे। जबकि जनपद के जिलाधिकारी बराबर जनता को सोशल डिस्टेंसिंग व माक्स के लगाने के लिए जागरूक करते रहते है। बावजूद इसके पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्यो व उनके सहयोगियों द्वारा विकास खण्ड हरगाव, बिसबा सहित अन्य ब्लाकों ने चुनाव चिन्ह लेने के लिए लापरवाही बरतने में कोई कोर कशर नही छोड़ी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ