नैमिषारण्य (सीतापुर)। थाना नैमिषारण्य की बेलहरी पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम रामपुर में सरकारी नलकूप के पास गन्ने से लदी ट्रॉली पलटने से टैक्टर के नीचे दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नैमिषारण्य क्षेत्र बिराहिमपुर निवासी सुन्दरलाल पुत्र पन्ना अपना गन्ना लेकर रामगढ़ चीनी मिल जा रहा था। रास्ते में उसका ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गयी और खाई में गिरकर पलट गयी। जिससे सुन्दरलाल ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गया। जहां उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।