Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कंटीले तार पर गिरकर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल, गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय रेफ़र



मनकापुर, गोण्डा। एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर रास्ते के बगल में लगे कंटीले तारों पर गिर गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी मनकापुर लाया गया, जहां गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय रेफ़र कर दिया गया।थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के कोल्हार गांंव के दुबौलिया मजरा निवासी राम सुरेश पुत्र श्यामलाल राजगीर का काम करता है। रोज़ की तरह वह सुबह बाइक से काम के लिए घर से निकला था, तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में लगे कंटीले तारों के ऊपर जा गिरा। तार पर गिरने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया, जहां डाक्टर विनय ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया।

Post a Comment

0 Comments