मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर फिल्मी दुनिया में एंट्री मारने वाली है। उनका एक साल का कॉन्ट्रेक्ट पूरा हो चुका है। लेकिन अब देखने वाली बात ये है कि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर किस फिल्म के साथ धमाकेदार एंट्री करने वाली है। हालांकि उनकी डेबयू फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार जरुर गर्म हो गया है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी छिल्लर ने अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारी शुरू भी कर दी है। लेकिन सबसे ज्यादा दिलचस्पी ये जानने को लेकर हैं कि वो किस एक्टर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।
इस लिस्ट में सबसे आगे रणवीर सिंह का नाम चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी को डेब्यू फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट किया जा सकता है। हालांकि अभी इसे लेकर को पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रणवीर सिंह के नाम को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी छिल्लर के हाथ एक बड़ी फिल्म लग भी चुकी है।
0 टिप्पणियाँ