दर्जनो कार्यकर्ताओ के इस्तीफे के बाद भी भाजपा में नही आया सुधार

दर्जनो कार्यकर्ताओ के इस्तीफे के बाद भी भाजपा में नही आया सुधार

दर्जनो कार्यकर्ताओ के इस्तीफे के बाद भी भाजपा में नही आया सुधार



सिंगरौली लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे करीब आ रहा है और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के प्रचार में पूरा दम खम लगा दे रहे है। ऐसे में  स्टार प्रचारक जनता को झूला-हंसा कर निकल जाते है फिर पार्टी के कार्यकर्ता ही विजय रथ को आगे की ओर धकेलते है। लेकिन यदि किसी दल में जब सक्रिय कार्यकर्ताओ की उपेक्षा हो तो पार्टी का विजय रथ किस गति से आगे बढ़ेगा इसका अंदाज आप बखूबी सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है इतना ही नहीं बल्कि कार्यक्रम के प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास शाह को आड़े हाथों लेते हुए भेदभाव का आरोप लगाया है।


सक्रिय कार्यकर्ताओं की नही हुई पूछ,जनता के बीच खाते रहे धक्का-मुक्की


सीधी संसदीय सीट पर कांग्रेस के अजय सिंह और भाजपा से रीति पाठक का सीधा मुकाबला है। और हर कोई यही अनुमान लगा रहा है कि मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने वाला है। लेकिन भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही है क्योंकि अब तक 2 दर्जन से भी अधिक सक्रिय पदाधिकारी कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के दामन थाम चुके है। और अब तक जितने भी कार्यकर्ता इस्तीफा दिए है सभी ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर किनारा लिया है। ऐसे में बरगवां में आयोजित कार्यक्रम में उपेक्षित होने के बाद कई पदाधिकारी नाराज है,जो रीती के लिए शुभ संदेश नही है।


चापलूस बैठे मंच पर, सक्रिय कार्यकर्ताओ को किया दरकिनार


बरगवां में बीते दिवस लोकसभा प्रत्याशी रीती पाठक के समर्थन में वोट करने को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आये थे । जहाँ बताया जाता है कार्यक्रम प्रभारी रामनिवास शाह के उपेक्षा के कारण पार्टी के कई पदाधिकारी जनता के बीच जगह तलाशने को मजबूर हो गए,जहाँ उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन सक्रिय कार्यकर्ताओ में बताया जाता है कि मंडल अध्यक्ष सुंदर शाह, जिला महामंत्री संतोष वर्मा, जिलामंत्री सीमा जायसवाल , वरिष्ठ नेत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा किरण सोनी,भाजयुमो जिला मंत्री प्रभांशु सर्राफ सहित दर्जनों ऐसे पाधिकारी रहे जो खून की घुट पीकर रह गए। अब देखना यह होगा कि रीति पाठक इनकी नाराजगी किस तरह दूर करती है...?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ