सआदतगंज में गाड़ी खड़ी करने लेकर दो पक्षों चले ईंटा गुम्मा, महिला समेत पॉच घायल

सआदतगंज में गाड़ी खड़ी करने लेकर दो पक्षों चले ईंटा गुम्मा, महिला समेत पॉच घायल


 


सआदतगंज इलाके में मंगलवार सुबह गाड़ी खड़ी करने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गये। मामला इतना बड़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दुसरे पर लाठियां और ईंटा गुम्मा चलाने लगे।जिससे दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दुसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।



पुलिस के मुताबिक सआदतगंज के मल्लू गढ़ैया वज़ीरबाग अखाड़ा स्थित रहने वाले चाॅद बाबू सकरी गली में अपनी कार खड़ी कर दिये थे। जिससे मोहल्ले के आने जाने वाले लोगो को रास्ते से निकलने में कठिनाईयो का सामना करना पड़ा क्योंकि चॉद बाबू की कार के अलावा रास्ते में एक आटो पहले से खड़ा था। रास्ते मे गाड़ी खड़ी करने को लेकर मोहल्ले का रहने वाला संविदा बिजली कर्मी कल्लू ने विरोध किया,तो चाॅद बाबू से उसका विवाद हो गया। दोनो के बीच पहले गाली गलौज हुआ और उसके बाद एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईट पत्थर से मारपीट होने लगी। कर दिया। बवाल की सूचना पाने के बाद सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एक दूसरे पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमलावर हो रहे लोगो खदेड़ा। पुलिस ने आपस में मारपीट करने वाले चाॅद बाबू,शकील,कल्लू,निहाल और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक चाॅद बाबू और कल्लू के बीच एक सप्ताह पूर्व भी गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक मारपीट में चाॅद बाबू,शकील,खलील,निहाल और निहाल की माॅ को चोटे आई है। जेटी चौकी इन्चार्ज धर्मा कुश्वाहा ने बताया, कि घायलो को अस्पताल में भर्ती काराया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दुसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ