सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं :पीएम मोदी
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाँदा में रैली में कहा कि सपा और बसपा वाले मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटने में जुटे हैं और कांग्रेस के नामदार मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को ही गाली देने में लगे हैं। ये जात-पात, पंथ-संप्रदाय तक ही सोच सकते हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात ये नहीं करना चाहते! जमीन से पूरी तरह कट चुके लोग इस बार अपने ही खेल में फंस गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के इतने वर्षों तक जाति-बिरादरी के नाम पर वोट मांगे गए। लेकिन फिर क्या हुआ? सत्ता में आते ही बदले की कार्रवाई शुरु हो जाती थी। राजनीति के इस मॉडल ने सिर्फ व्यक्ति-व्यक्ति में ही भेद नहीं किया बल्कि क्षेत्रों के आधार पर भी भेदभाव किया गया। इनकों पता ही नहीं चला कि 21वीं सदी का वोटर, ये नौजवान जिसकी जिंदगी के सारे सपने अधूरे हैं और वो इन्हें पूरा करने के लिए खपने के लिए तैयार है वो क्या चाहता है ?पीएम बोले कि यहां की बहनों का पानी को लेकर संघर्ष में अनुभव करता हूं, मैंने ये दर्द करीबी से देखा है। इस चुनौती को भी इस चौकीदार ने स्वीकार किया है। जैसे पहले चुल्हे के धूंए से मुक्ति दी, उसी तरह अब बारी पानी की समस्या से निपटा जाएगा। मोदी दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए पैदा हुआ है। मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अपनों के लिए, आपके लिए पैदा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ