अवैध शराब विक्रय / निष्कर्षण के विरुध्द की गयी कार्यवाही
कुशीनगर जनपद के थाना बरवापट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1- जुम्मन प्रसाद पुत्र बलई प्रसाद साकिन धोबिघटवा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 शीशी देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0-29/19 धारा- 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 07 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 35 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 9500 ।
2. आबकारी एक्ट में मु0-01, अभि0-01, बरामदगी-40 शीशी देशी शराब।
0 टिप्पणियाँ