इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं सुनामी है : स्वाति सिंह

इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं सुनामी है : स्वाति सिंह

इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं सुनामी है : स्वाति सिंह



उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने कहा कि देश में इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं सुनामी है। जनता जानती है कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे तभी देश का विकास होगा।भाजपा के क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में स्वाति सिंह ने कहा कि अब तक पांच चरणों के के चुनाव हो चुके हैं। हर चरण के चुनाव में लोगों का रुझान केंद्र सरकार के प्रति बढ़ता चला गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के लोग अपनी हार होती देख, अपशब्दों पर उतर आए हैं। राजनीति में अपशब्दों की जगह नहीं होती। चुनाव में गठबंधन की हवा निकल चुकी है। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के बीच स्वार्थ का गठबंधन हुआ है। सपा ने पहले कांगेस से गठबंधन किया था। बसपा को पहले गालियां देते थे अब गठबंधन कर लिया। जनता इस स्वार्थी राजनीति को खूब समझ रही है। स्वाति सिंह ने लखनऊ में अस्पताल में भर्ती एक महिला का जिक्र करते हुए कहा कि बीमारी की हालत में लोग भाजपा को वोट देने के उत्साह से भरे हुए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ