खेत में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

खेत में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से फैली सनसनी



अहरौरा/मिर्जापर :स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई l रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने शौच के लिए निकले तो देखा कि शव खेत में था ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया मौके पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई l जहा पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक रामदुलार पुत्र सुक्खू 40 वर्ष निवासी घाटमपुर, तमिलनाडु के कम्पनी में मजदूरी करता था और दिन शुक्रवार को मृतक अपने शाली के शादी में आया हुआ था l
बताया जाता है कि मृतक प्राइवेट बैंक से कर्ज ले रखा था जिसे भरने में असमर्थ था और मृतक के पास से एक शराब की सीसी और कोलड्रिंक की बोतल इसके साथ साथ बैगन केे पौधों में छिड़कने वाला कीटनाशक की दवा मिली l वहीं अहरौरा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आयेगा l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ