जिम्‍मेदारी लेने से पहले रक्षा मंत्री ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जिम्‍मेदारी लेने से पहले रक्षा मंत्री ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह औपचारिक रूप से अपना जिम्‍मा संभालेंगे। नए पद की आधिकारिक जिम्‍मेदारी लेने से पहले रक्षा मंत्री ने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, नए इंडियन नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को शपथ लेने से पहले वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।राजनाथ सिंह जो पहले बतौर गृहमंत्री नॉर्थ ब्‍लॉक में थे अब रक्षामंत्री बनने के बाद उनका नया ठिकाना साउथ ब्‍लॉक होगा। सेना को तेजी मॉर्डनाइज करना और चीन और पाकिस्‍तान से मिल रही चुनौतियों से निबटना उनके लक्ष्‍यों में सबसे ऊपर होगा। पीएम मोदी की सरकार ने पहले कार्यकाल में रक्षा क्षेत्र में चुनौतियों से निबटने के लिए कुछ खास पहल जरूर की थी लेकिन अभी तक रक्षा मंत्र के सिस्‍टम में सुधार की कोई पहल नहीं हुई है। ऐसे में अब सबकी नजरें नए रक्षा मंत्री पर टिकी हैं।सबको उम्‍मीदें हैं कि बतौर रक्षा मंत्री राजनाथ रक्षा क्षेत्र को फायदा पहुंचाने वाले बड़े और अहम फैसले लेंगे। रक्षा मंत्री को रक्षा सचिव संजय मित्रा की मदद मिलेगी। मित्रा इस शुक्रवार को अपने दो वर्ष के कार्यकाल के बाद रिटायर होने वाले थे लेकिन अब उनका टेन्‍योर तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा रक्षा राज्‍य मंत्री के तौर पर गोवा से बीजेपी नेता श्रीपद वाई नायक की नियुक्ति की गई है। नायक पूर्व रक्षा राज्‍य मंत्री सुभाष भामरे की जगह लेंगे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ